सैंडिस कंपाउंड और बरारी रोड में सड़क चौड़ीकरण का काम फिर से शुरू हो गया है। इन सड़कों पर पहले अलकतरा गिट्टी एक-एक लेयर बनायी गई थी। गुरुवार की रात से इसपर फाइनल लेयर बनाने का भी काम शुरू हो गया है। सैंडिस के सामने पुलिस लाइन रोड में फाइनल लेयर बना दिया गया है। इस सड़क पर पहले से कुछ हिस्से में पेभर ब्लॉक बिछाये गए थे। अब सड़क और पहले से लगाए गए पेभर ब्लॉक के बीच भी नए पेभर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। इससे सड़क काफी अच्छी हो गई है। अब बारिश में सड़क पर कहीं मिट्टी नहीं दिखेगी, क्योंकि सड़क का चौड़ीकरण भी कर दिया गया है और पेवर ब्लॉक भी लगा दिया गया है।
हालांकि, सड़क की दूसरी ओर जिधर पुलिस लाइन है, उधर सड़क चौड़ीकरण या पेभर ब्लॉक का काम नहीं हुआ है। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस साइड में कई बिजली के खंभे हैं। इन बिजली के खंभों को हटाने की जरूरत है, तभी सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा सकता है। बिजली के खंभे को हटाने के लिए बिजली कंपनी को पत्र दिया गया है। अभी तक बिजली के खंभे को हटाया नहीं गया है। बिजली के खंभों को शिफ्ट करने के बाद पहले सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जाएगा। इसके बाद नाले से सड़क के बीच पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। पुलिस लाइन के बाद सड़क के इस ओर लोगों ने अतिक्रमण भी कर रखा है। चौड़ीकरण से पहले अतिक्रमण हटाने की भी जरूरत होगी।