Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे एंड जूडो क्लब में रविवार को ऑनलाइन क्विज हुआ। जिसमें कुल 7 खिलाड़ी शामिल हुए। इस स्कॉलरशिप में जिन खिलाड़ियों का 80 से ऊपर की रैंक है उसको 1000 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा। जिन खिलाड़ियों का 60 से ऊपर का है, उनको 500 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा। शामिल खिलाड़ियों में सादगी का 100%, रिया का 84%, मुस्कान खान 72%, सिमरन 68%, आफरीन खातून 64%, रेशमी 56% और अबुलैश अंसारी 24% है। जिला कराटे संघ की अध्यक्ष और भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे एंड जूडो क्लब के डायरेक्टर मसी उलओला ऊर्फ छोटू ने बताया कि ये स्कॉलरशिप भागलपुर जिला में हर 6 माह पर लिया जायेगा। ताकि खिलाड़ियों को खेल के प्रति आगे बढ़ने में कोई परेशानी न हो।