स्टेशन पर भीख मांगने वाले और बोतल चुनने वाले बच्चों के माता-पिता को चाइल्ड लाइन जागरूक करेगा। ताकि वे बच्चे इस काम को छोड़कर पढ़ाई कर अपना भविष्य बना सकें। यह बात शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प ग्रुप की मासिक बैठक में स्टेशन अधीक्षक राजीव शंकर ने कही। इस दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई तथा आने वाले महीनों में क्या करना है इस पर विचार विमर्श किया गया।स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि स्टेशन पर नशा करने वाले बच्चों और भीख मांगने वाले बच्चों के बीच उनके परिजन से चाइल्ड लाइन के कर्मचारी मिलें और उन्हें जागरूक करें। नशा करना बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। सरकार की बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं उससे बच्चों को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए। आरपीएफ इंस्पेक्टर और जीआरपी थानाध्यक्ष ने भी इसपर सहमति जतायी। पुलिस की ओर से भी इस पर जल्द जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चाइल्ड हेल्प डेस्क के ऊपर शेड नहीं रहने के कारण हो रही परेशानी के बारे में भी बात हुई। संबंधित विभाग को इससे अवगत कराया गया। बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, इंजीनियर दिवाकर कुमार झा, ललन कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक, कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार पाण्डेय आदि मौजूद थे।
स्टेशन पर भीख मांगने व बोतल चुनने वाले को किया जाएगा जागरूक;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]