स्नातक के रिजल्ट के बाद पीजी में शुरू होगा नामांकन:एलएलएम में दाखिले में कोटा पर वार्ड को दी जाएगी प्राथमिकता;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

टीएमबीयू ने एलएलएम में दाखिले के लिए काेटा सिस्टम से जुड़े विवाद की जड़ खत्म कर दी है। काेटा पर एक ही सीट उपलब्ध है जिसपर वार्ड से लेकर स्पोर्ट्स, एक्स-आर्मी मैन और एनसीसी कोटे से भी छात्र दावा करते हैं। लेकिन अब इस काेटे पर वार्ड काे प्राथमिकता दी जाएगी। वार्ड नहीं रहने पर ही काेटे के लिए दूसरी तरह के दावाें पर विचार किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार काे वीसी प्राे. जवाहर लाल की अध्यक्षता में नामांकन समिति की हुई बैठक में लिया गया।

दरअसल, पिछली बार इस काेटे काे लेकर एक वार्ड और एक अन्य दावेदार के बीच काफी विवाद हुआ था। मामला राजभवन तक चला गया था। दूसरी काेटि के दावेदार का कहना था कि जब काेटे की एक ही सीट है ताे उस पर वार्ड का ही नामांकन हाेगा, यह कैसे तय किया गया। बैठक में तय हुअा कि एलएलएम की कुल 37 सीटाें में 19 पर मेरिट और 15 सीटाें पर सेल्फ फाइनेंसिंग सिस्टम से नामांकन लिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू हाेगी।

अब सत्र नहीं चलेगा लेट : वीसी
वीसी ने कहा कि छात्रहित को देखते हुए स्नातक पार्ट थ्री ऑनर्स का रिजल्ट 20 दिनों में प्रकाशित कर दिया जाएगा। अब सत्र लेट नहीं चलेगा। समय पर नामांकन, परीक्षा संचालन और परिणाम जारी किए जाएंगे। विवि के पीआरओ डॉ. दीपक दिनकर ने बताया कि बैठक में डॉ. बिजेन्द्र कुमार, डॉ. मधुसूदन सिंह, डॉ. यूके मिश्रा, डॉ. धीरज मिश्रा और यूएमआईएस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।