तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में रुकी हुई स्नातक नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। प्रतिकुलपति प्रो.रमेश कुमार की पहल के बाद एजेंसी ने सोमवार से काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी हो कि स्नातक में 11 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी थी। मगर एजेंसी ने बकाए राशि के भुगतान के बाद ही काम करने का दबाव दिया था। इसके बाद से ऑनलाइन आवेदन की सारी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही बंद हो गयी। इधर छात्रों ने इसको लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया था।
सत्र नियमित करने की दिशा में पहल
प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि एजेंसी सोमवार से काम करना शुरू कर देगी। इंटरमीडिएट पास छात्र नामांकन की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अधिक देर नहीं हुई है। अगर सारी प्रक्रिया ठीक-ठाक चली तो अगले माह से नामांकन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत बढ़ी हुई सीट पर नामांकन की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। पहले चरण में 80 प्रतिशत बिहार बोर्ड के छात्र शामिल होंगे, जबकि 20 प्रतिशत दूसरे बोर्ड के छात्रों के लिए अलग से नामांकन की प्रक्रिया निकाली जाएगी। जानकारी हो कि नामांकन में देरी को लेकर छात्रों द्वारा लगातार विरोध और हंगामा भी किया जा रहा था। वहीं कुलपति के विरोध में भी छात्र और शिक्षकों ने उग्र आंदोलन किया था। जो आगे भी जारी रहेगा।