गया हावड़ा एवं सुपर ट्रेन से 50 हाजी का एक जत्था अहले सुबह भागलपुर स्टेशन पहुंच गया। इस मौके पर मानवाधिकार संरक्षण बोर्ड एवं नुसरत वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से इस्ताकबालिया कैंप भी स्टेशन परिसर में लगाया गया। जिसमें हाजियों के स्वागत के लिए ठंडे पानी एवं चाय का भी इंतजाम किया गया। हाजियों के सामान वगैरह को इस्ताकबालिया कैंप के लोगों ने ट्रेन से उतार कर एक जगह इकट्ठा करते हुए रिजर्व सवारी पर सभी सामानों को अच्छी तरह सेट कर हाजियों को अपने-अपने घर को रवाना किया गया। इस मौके पर आने वाले हाजियों में सैयद बिलाल अशरफ ने सभी को इकट्ठा कर सभी के लिए इज्तमाई दुआ की। हाजियों में मुख्य रूप से हबीब मुर्शिद खान भीखनपुर, अबू सुफियान उर्फ सोनू राजपुर, दाऊद हसन बरहपुरा, अकदम सिद्दीकी शाहजंगी, अनजर हुसैन कुरुडीह, सिद्दीक उर्फ बबलू खीरीबांध, पूर्व मुखिया निशात आरा, सिराज तेतरिया, मौलाना रुस्तम अली कुरमा हाट, इरफान नारायणपुर, नौशाद, इमाम इस्लामनगर मस्जिद आदि तशरीफ लाए। इस्तकबलिया कमेटी की ओर से मौलाना जाहिद हालिमी, मंजर आलम एडवोकेट, समाजसेवी असद इकबाल रूमी, आसिफ, मौलाना मुजीब उर्रहमान, कलीम आदि हाजियों के इस्तकबाल में लगे रहे।
हाजियों का जत्था पहुंचा भागलपुर, कैंप लगा कर किया स्वागत;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]