हावड़ा-जयनगर ट्रेन फिर से चलेगी, लेकिन अब यह ट्रेन पैसेंजर ट्रेन के रूप में नहीं बल्कि एक्सप्रेस ट्रेन में रूप में चलायी जाएगी। पूर्व रेलवे ने इसके लिए नोटिफिकेशन कर दिया है। इस ट्रेन का नंबर भी बदल दिया गया है। पहले यह ट्रेन 53041/53042 नंबर से चलती थी। एक्सप्रेस में कनवर्जन होने के बाद इस ट्रेन का नंबर 13031 और 13032 हो गया है। अभी यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी। हालांकि इसका फेरा बढ़ाने की बात भी नोटिफिकेशन में की गई है, लेकिन इसके लिए बाद अलग से नोटिफिकेशन किया जाएगा।
13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को 4 अप्रैल से चलेगी, जबकि 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को 5 अप्रैल से चलेगी। हावड़ा से यह ट्रेन 11.05 बजे खुलेगी और जयनगर अगले दिन 11.15 बजे पहुंचेगी। जयनगर से यह ट्रेन शाम 7.47 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 9.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से जयनगर के बीच यह ट्रेन 163 स्टेशनों पर रुकेगी। भागलपुर में यह ट्रेन हावड़ा से आते समय रात 10.35 में पहुंचेगी और 10.45 में रवाना हो जाएगी। सुल्तानगंज पहुंचने का समय 11.20 बजे और खुलने का 11.24 बजे होगा। यह ट्रेन रात 12.33 बजे जमालपुर पहुंचेगी और 12.38 बजे रवाना होगी। किउल, बरौनी होते हुए यह ट्रेन जयनगर जाएगी। जयनगर से हावड़ा जाने के दौरान सुबह 7.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 7.40 बजे रवाना हो जाएगी। इस ट्रेन का टाइम टेबुल हावड़ा-जयनगर-हावड़ा पैसेंजर के टाइम टेबुल के अनुसार ही है। इस बारे में भागलपुर रेलवे स्टेशन को भी सूचना आ गई है।