मालदा डिवीजन के लोकल ट्रेनों में जल्द ही एलईडी और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल में इसकी शुरुआत हो चुकी है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि हावड़ा डिवीजन के ट्रेनों में एलईडी लगाए जा रहे हैं। स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही भागलपुर रेलखंड सहित मालदा मंडल के लोकल ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। यह सुविधा साहिबगंज-भागलपुर-किऊल और भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन पर चलने वाली लोकल ट्रेनों में मिलेगी। जानकारी के अनुसार हावड़ा में ईएमयू रैक के प्रत्येक कोच में चार एलईडी टीवी लगाए गए हैं।
मालदा रेल मंडल सहित पूर्व रेलवे के चार डिवीजनों में चलने वाली ईएमयू ट्रेनों में भी इसी तर्ज पर एलईडी टीवी लगाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी एक निजी संस्था को दी गई है। टीवी पर प्रसारित होने वाले 70 प्रतिशत कार्यक्रम उस संस्था के कार्यक्रम होंगे। 30 प्रतिशत कार्यक्रमों में रेलवे के बारे में जानकारी होगी। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना है। इससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ ट्रेन में अवैध सामान की आवाजाही पर रोक लगेगी।