भागलपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। 10 जनवरी से 20 जनवरी तक परीक्षा होगी। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में जिले में लगभग 43 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा में सिर्फ उसी परीक्षार्थी को भाग लेने की अनुमति दें, जो इंटर की जांच परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हों। जिन छात्रों ने जांच परीक्षा में भाग नहीं लिया हो, या अनुत्तीर्ण हो गए हों, ऐसे छात्र का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाए। वहीं, नि:शक्त छात्रों के लिए श्रुति लेखक भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। श्रुति लेखक के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में एक सप्ताह पूर्व आवेदन देना होगा।
10 जनवरी से होगी इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]