Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सहरसा में चल रहे कुमार तारानंद मेमोरियल राज्य भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भागलपुर के मो. इम्तियाज खान ने कांस्य पदक जीता l 55 किलो भार वर्ग में कुल 103 किलो वजन उठाकर इम्तियाज ने इस पुरस्कार को अपने नाम किया। जानकारी जिला संघ के सचिव नीरज राय ने दी। उन्होंने कहा भागलपुर के हबीबपुर निवासी एवं मारवाड़ी महाविद्यालय का छात्र इम्तियाज ने स्नेच 48 किलो एवं क्लीन एंड जर्क 55 किलो उठाते हुए प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर जगह बनायी l इस कामयाबी के लिए भागलपुर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा एवं सचिव नीरज राय, उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बधाई दी l