Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर। भागलपुर और टिकानी स्टेशन के बीच पुल संख्या 28 और भागलपुर-बांका रेल खंड के टिकानी और धौनी स्टेशन के बीच पुल संख्या 46 पर काम होना है। इसके लिए 10 और 11 फरवरी को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लगाया जाएगा। इस लेकर 11 फरवरी को 11 अप-डाउन ट्रेनें दिन रद रहेंगी। इसमें 03452/03449 और 03448/03447 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू, 03444/03443 और 03446/03445 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डेमू, 03441 हंसडीहा-भागलपुर डेमू और 03633/03634 जमालपुर-देवघर पैसेंजर 11 फरवरी को रद रहेंगी। जबकि 13015 कविगुरु एक्सप्रेस को हावड़ा से 60 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया जाएगा और 03482 भागलपुर- गोड्डा डेमू को हंसडीहा से चलाया जाएगा। मालदा मुख्यालय ने इसकी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है। यह जानकारी मालदा मंडल की पीआरए रूपा मोंडल ने दी।