भागलपुर. सरकारी विद्यालयों में 11 से 18 जुलाई तक साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को मारवाड़ी पाठशाला में डीइओ की अध्यक्षता में सभी हाइस्कूल के प्रधानों की बैठक हुई. प्रधानों से कहा गया है कि जिन छात्रों का नामांकन किसी कारणवश नौवीं कक्षा में नहीं हो पाया है, ऐसे छात्रों का नामांकन 15 से 23 जून तक हरहाल में विद्यालय में करें. किसी छात्र को नामांकन के लिए वापस नहीं करें. 24 जून तक सभी प्रधान छात्रों का नामांकन सूची विभाग को उपलब्ध कराये.
Source: Bhagalpur News
