110 ओवरलोड ट्रकों से 33 लाख की वसूली

भागलपुर: परिवहन विभाग ने बुधवार को कहलगांव में रोक कर रखे 586 ओवरलोड ट्रक में से 110 ट्रकों से 33 लाख ,ग्यारह हजार जुर्माना वसूला गया. प्रत्येक ट्रक से तीस हजार,एक सौ रुपया जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जवाहर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि बुधवार को 110 ओवर लोड ट्रक से जुर्माना वसूला गया.
Source: Bhagalpur News