एपीपी श्याम नारायण यादव की हत्या 11 फरवरी, 2011 को हुई थी
बेगूसराय(कोर्ट) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने एपीपी श्याम नारायण यादव हत्याकांड में फैसले की तारीख 15 मई को तय की है. इस मामले में कुल 18 गवाहों की गवाही हुई है. गवाहों ने हत्याकांड का पूर्ण समर्थन किया है. ज्ञात हो कि 11 फरवरी, 2011 को बेगूसराय से अपने घर लौट रहे एपीपी श्याम नारायण यादव की हत्या जयमंगलागढ़ रोड पर कर दी गयी थी.
Source: Begusarai News
