15 बीघे की फसल जल कर राख

जिले में किसानों पर मानों अगिA देवता नाराज हो गये हैं. प्रतिदिन अगलगी में गेहूं की फसल व घरों के जलने की खबर ने लोगों की नींद हराम करके रख दी है. इस सप्ताह में तीसरी बार आग लगने से 15 बीघे की गेहूं की फसल जलने की सूचना मिली है. आग लगने का कारण बिजली से निकली चिनगारी बताया जाता है.
Source: Begusarai News