15 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था:सिग्नल तोड़ा तो घर पर पहुंचेगा चालान 3 मिनट के अंदर फोन पर आएगा मैसेज;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सावधान…! यदि आपने अब सिग्नल तोड़ा तो ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा। रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी आप नहीं बच पाएंगे। चालान कटने के 3 मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी की टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।

शहर के 16 ट्रैफिक सिग्नल प्वाइंट पर 256 कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें अभी तक 84 लगाए जा चुके हैं। ये कैमरे 6 मीटर से लेकर 100 मीटर तक का फाेटाे व वीडियाे रिकाॅर्ड कर सकेगा। इन कैमराें के अंदर एक स्पेशल लेंस लगे हैं जो हर वाहनों के नंबर प्लेट तक स्कैन कर लेंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 235 करोड़ खर्च होंगे। शहर में नई व्यवस्था 15 अप्रैल से लागू होगी। इसके लिए कमिश्नर दयानिधान पांडेय ने स्मार्ट सिटी के अधिकारी व डीटीओ काे तैयारी पूरी करने काे कहा है।

चालान में होगी पूरी जानकारी

चालान में पूरी जानकारी होगी कि क्यों काटा है। सिग्नल का उल्लंघन, बिना हेलमेट वाहन चलाना, रफ ड्राइविंग, लाल बत्ती हाेने पर स्टाॅप लाइन व जेब्रा लाइन क्राॅस करने पर, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर, आदि पर चालान किया जाएगा।

गाड़ी चोरी की घटनाओं पर लगेगा अंकुश

सिग्नल पर नियमाें काे उल्लंघन करने के 3 मिनट के अंदर ही कमांड एंड कंट्राेल रूम काे मैसेज चला जाएगा। वहां से संबंधित वाहन चालकाें के नंबर प्लेट के आधार पर उसके सही रजिस्टर्ड माेबाइल नंबर पर तत्काल मैसेज जाएगा। नई व्यवस्था लागू होने से गाड़ी चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। यदि किसी ने गाड़ी चोरी कर नंबर प्लेट बदली है तो उसका नंबर ट्रेस कर लिया जाएगा। नंबर से कंट्रोल रूम सेंटर में पता चल सकेगा।

ट्रायल पर चल रहे सिग्नल पूरी तरह से होंगे लागू

अब तक ट्रायल पर चल रहे ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम 15 अप्रैल से पूरी तरह से लागू हाेगा। सिग्नल काे सुचारू किया जाएगा। यह निर्णय कमिश्नर दयानिधान पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार काे हुई बैठक में लिया गया। इस दाैरान कहा गया है कि अगर काेई सिग्नल काे ताेड़ेगा ताे उसका चालान कटेगा।

कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी और डीटीओ काे इसके लिए तैयारी पूरी करने काे कहा। तय तिथि से पहले साॅफ्टवेयर अपडेट हाेगा और इसे लागू किया जाएगा। इसके लिए दो तरह के पावरफुल 1500 कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे हर नंबर प्लेट को पढ़ेगा। कमिश्नर ने डीटीओ से कहा कि वह फुटेज देखेंगे और सही लगेगा, तो चालान काटेंगे।

शहर के इन जगहों पर लगे हैं ट्रैफिक सिग्नल

जीरोमाइल, तिलकामांझी चाैक, घूरनपीर बाबा चाैक, कचहरी चौक, आदमपुर चाैक, भीखनपुर गुमटी नंबर-3, घंटाघर, खलीफाबाग चाैक, कोतवाली, स्टेशन चाैक, लाेहिया पुल, तातारपुर चौक, अलीगंज चौक, गुड़हट्टा चाैक, शीतला स्थान चाैक मिरजान हाट, नाथनगर चंपानदी।

लेफ्ट टर्न क्लीयर नहीं

अभी कचहरी चाैक, घूरनपीर बाबा चाैक, लाेहिया पुल के पास का लाइट बंद है। इसे फ्लैश लाइट पर रखा गया है। जबकि इन स्थानाें पर लगाए गए प्लास्टिक डिवाइडर टूटने लगे हैं। इससे एक लेन से दूसरे लेन में जाने से भी जाम की समस्या बनी रहती है। तिलकामांझी चाैक पर कहने काे 100 मीटर पहले लेफ्ट टर्न लेने का बैनर लगाया गया है।

कुछ दिनाें तक पुलिस टीम रही ताे इसका पालन हुआ, लेकिन अब पहले जैसी स्थिति है। तिलकामांझी चाैक पर मेडिकल काॅलेज की ओर से आने पर लेफ्ट टर्न की जगह नहीं बच रही, जेल राेड से आने के दाैरान भी हटिया राेड जाने के लिए लेफ्ट टर्न क्लीयर नहीं रहता है। जबकि बाकी स्थानाें पर ताे यह व्यवस्था बनी ही नहीं है।

अभी स्कैनर कैमरा लगाया जा रहा है। लेकिन चालान कटने के बाद वाहन चालकाें के स्थायी पते तक उसकी काॅपी कैसे पहुंचेगी, इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। चालकाें के माेबाइल नंबर पर तीप मिनट के अंदर मैसेज कंट्राेल रूम से भेज दिया जाएगा। -पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी।