15 से दूसरे फेज का काम शुरू करेगी एजेंसी:शहर में 10 हजार स्मार्ट मीटर लगे कर्मियाें की भर्ती को इंटरव्यू;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

तिलकामांझी इलाके मं स्मार्ट मीटर लगाने का पहले फेज का काम रविवार को पूरा कर लिया गया। पहले फेज में 10 हजार स्मार्ट मीटर तिलकामांझी के सच्चिदानंद नगर, जीरो माइल, बड़ी खंजरपुर, बरारी, हनुमानघाट सहित एक दर्जन मोहल्ले में लगाया गया है। सहायक विद्युत अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि इस स्मार्ट मीटर लगाने में पूर्वी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं का अच्छा सहयोग मिला।

जीनस पावर लिमिटेड प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि दूसरे फेज का काम 15 मार्च शुरू होगा। इसके लिए 30 हजार स्मार्ट मीटर जयपुर से मंगवा लिए गए हैं। स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि पूरे शहर में करीब एक लाख मीटर लगाना है। इसके लिए काफी मैनपावर की जरूरत है। इसी लिए कंपनी अपने स्तर से लोगों को शामिल करेगी। इसके लिए सोमवार को आईटीआई कॉलेज में इंटरव्यू लिया जायेगा।