16 को भूख हड़ताल पर रहेंगे नियोजित शिक्षक

शंभुगंज: मध्य विद्यालय शंभुगंज परिसर में मंगलवार को अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ शंभुगंज के पूर्वी व पश्चिमी संघ की बैठक निर्मल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 16 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में हो रहे भूख हड़ताल में भाग लेने के लिए अंचल प्राथमिक संघ द्वारा निर्णय लिया गया. शंभुगंज अंचल से सभी नियमित शिक्षक पटना जायेंगे.
Source: Banka News