19 से शुरू होगी स्नातक ऑनर्स पार्ट-तीन की परीक्षा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। टीएमबीयू स्नातक ऑनर्स पार्ट-3 परीक्षा 2022 के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। ऑनर्स विषयों को विभिन्न ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में पॉलिटिकल साइंस, बॉटनी, जूलॉजी, कॉमर्स, हिंदी, आईआरपीएम और बंगला शामिल है। ग्रुप-बी में सोशियोलॉजी, उर्दू, मैथिली, ज्योग्राफी, म्यूजिक, पर्शियन, साइकोलॉजी शामिल हैं। ग्रुप-सी में इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति, फिलॉस्फी, संस्कृत, स्टैट, फिजिक्स केमिस्ट्री शामिल हैं। ग्रुप्र-डी में इकोनॉमिक्स, होम साइंस, गांधियन थॉट्स, रूरल इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, बीआईटी, बायोटेक, बीबीए शामिल हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा 19 जनवरी से शुरू होगी। 19 जनवरी को पहली पाली में ग्रुप-ए के पेपर पांच और दूसरी पाली में ग्रुप-बी के पेपर-5 की परीक्षा होगी। 20 जनवरी को ग्रुप-सी के पेपर 5 और दूसरी पाली में ग्रुप डी के पेपर-5, बीबीए-9, बायोटेक-11 की परीक्षा होगी। 21 जनवरी को ग्रुप-ए पेपर-6 और दूसरी पाली में ग्रुप-बी पेपर 6 की परीक्षा होगी। 23 जनवरी को पहली पाली में ग्रुप-सी पेपर 6 और दूसरी पाली में ग्रुप-डी पेपर-6, बीबीए-10, बायोटेक-12 की परीक्षा होगी। 25 जनवरी को पहली पाली में ग्रुप-ए पेपर-7, दूसरी पाली में ग्रुप-बी पेपर 7 की परीक्षा होगी। 27 जनवरी को पहली पाली में ग्रुप-सी पेपर सात, दूसरी पाली में ग्रुप-डी, पेपर-सात, बीबीए-11, बायोटेक-13 की परीक्षा होगी। 28 जनवरी को पहली पाली में ग्रुप-ए पेपर-8, दूसरी पाली में ग्रुप-बी, पेपर-8 की परीक्षा होगी। 30 जनवरी को पहली पाली में ग्रुप-सी पेपर-आठ, दूसरी पाली में ग्रुप-डी पेपर-8, बीबीए-12 की परीक्षा होगी। 31 जनवरी को पहली पाली में जीएस साइंस या कॉमर्स या बायोटेक या बीबीए की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में जीएस आर्ट्स की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक ने इस विषय में नोटिस जारी करते हुए कहा है कि छात्र-छात्राएं कार्यक्रम की पुष्टि विश्वविद्यालय की वेबसाइट या अपने कॉलेज से अवश्य कर लें।