भागलपुर /कहलगांव: मंत्री जी! जाम के कारण बड़ी मुश्किल से बैठक में शामिल हो पाया. रास्ते में खड़े ओवरलोडेड 20 से अधिक ट्रक चालकों को पीटा और तीन-चार के साइड मिरर भी तोड़ डाले. ऐसा करने के बाद ही समय पर पहुंच पाया. प्रभारी मंत्री ललन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला संचालन समिति की बैठक में पीरपैंती के विधायक अमन कुमार ने जाम, बेतरतीब यातायात व ओवरलोड ट्रकों का मुद्दा उठाते हुए उक्त बातें कहीं.
Source: Bhagalpur News
