बिजली की चिनगारी से लगी आग, बीडीओ-सीओ ने लिया जायजा
बिजली के तार से उठी चिनगारी ने कई किसानों के खिले चेहरे को मुरझा दिया है. सोमवार को घटी इस घटना ने 20 बीघे के गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया. किसानों का कहना था कि फसल बारिश होने के कारण नहीं काट सके थे. बीडीओ व सीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर अगिAकांड का जाजया लिया.
Source: Begusarai News
