शहर का पहला ऑटो स्टैंड 31 मार्च तक शुरू होने की संभावना है। स्मार्ट सिटी के फंड से तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम परिसर में ऑटो स्टैंड बनकर तैयार हो गया है। 2240 वर्ग फीट में बने स्टैंड में एक साथ 250 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा पार्क हो सकेंगे। स्टैंड में चारों तरफ पेवर्स ब्लॉक बिछाए गए हैं। साथ ही ड्रेनेज का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी द्वारा यहां लाइटिंग और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।
स्टैंड में सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीजीएम संदीप कुमार ने बताया कि ऑटो स्टैंड का काम पूरा हो गया है। इसे नगर निगम को सौंप दिया गया है। नगर आयुक्त के पास इसके टेंडर से जुड़ी कागजी प्रक्रिया होनी है। जिसके बाद इसे आम लोगाें के लिए खोल दिया जाएगा। जबकि पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि 31 मार्च तक इसे चालू कर दिया जाएगा।