बांका: अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की हड़ताल शनिवार को 23 वें दिन भी जारी रही. जवान अपनी मांगों पर तटस्थ हैं. शनिवार को होमगार्ड के जवानों ने दिन में भिक्षाटन किये, जबकि शाम को मशाल जुलूस निकाला गया. हड़ताल का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव व संघ के जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने किया. नेतृत्वकर्ता ने सरकार के उदासीन रवैये पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षित होमगार्ड अपने जीवन को जोखिम में डाल कर 24 घंटे सरकार के लिए काम करते रहते हैं.
Source: Banka News
