230.70 करोड़ की लागत से दो साल में होगा बाइपास का निर्माण

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर: 14 साल के बाद जीरोमाइल से दागच्छी के बीच 16.73 किमी लंबी बाइपास सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. राजस्थान की जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इस सड़क को बनायेगी. शनिवार को उक्त कंपनी के नाम का फाइनेंसियल बिड खुला है. जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी 230.70 करोड़ की लागत से बाइपास सड़क बनायेगी. इस कंपनी का बिड रेट अन्य दो कंपनियां अशोका और चड्डा एंड चड्डा से कम था. बाइपास सड़क का निर्माण कार्य बरसात के बाद शुरू हो जायेगा. बाइपास निर्माण की योजना के प्राक्कलन में 200.78 करोड़ राशि शामिल की गयी थी.
Source: Bhagalpur News