24 छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा गोल्ड मेडल:11 अप्रैल को बीएयू का दीक्षांत समारोह होगा, टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे गवर्नर;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बीएयू में 11 अप्रैल को होनेवाले सातवें दीक्षांत समारोह में विभिन्न सत्रों के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट के साथ ही गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। कोरोना काल के बाद पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 सत्र के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचइडी के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कार्यक्रम में टॉपरों को गोल्ड मेडल देकर उन्हें सम्मानित करेंगे। विशिष्ट अतिथि आईसीएआर के डीजी डॉ. हिमांशु पाठक होंगे। समारोह बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस में आयोजित किया जाएगा।

समारोह में 24 अभ्यर्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इनमें 15 मेडल यूजी, पीजी व पीएचडी के छात्र-छात्राओं को वहीं 9 मेडल विशेषज्ञ व वैज्ञानिकों को दिये जाएंगे। गोल्ड मेडल मिलने वाले छात्र-छात्राओं की नाम की लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है। बीएयू प्रशासन ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए 20 मार्च से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक जारी किया है। अब तक 250 ने आवेदन किए हैं। पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों को दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 1000 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं पीएचडी के छात्रों को 1200 रुपए देना होगा। इसे ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा। इसके बाद छात्र को एंट्री कार्ड ऑनलाइन दिया जाएगा, जिसे वे डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी 8 और 9 अप्रैल के बीच आकर कार्यालय अवधि के दौरान अपना परिधान, मालवीय टोपी और गमछा प्राप्त कर सकते हैं।