डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार के दोपहर को चार वर्षों से निर्माणाधीन जाह्नवी चौक से इस्माईलपुर तक बनने वाली तटबंध, लक्ष्मीपुर से स्पर संख्या पांच तक जमीनदारी तटबंध के जीर्णोद्धार कार्य व पिछले वर्ष स्पर संख्या दो व तीन के बीच डिमाहा गांव के निकट ध्वस्त हुए भाग में मिट्टी भराई कार्य व स्पर संख्या छह के डाउन स्ट्रीम में कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई. दिनेश कुमार को निर्देश दिया कि हर हाल में 30 मई तक सभी कटाव निरोधक कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो यह ध्यान रहे। कार्यपालक अभियंता ने डीएम को बताया कि नदी की विपरीत दिशा में मिट्टी कटिंग व बंडालिंग का कार्य भी करवाया जा रहा है।
ब्रह्मोत्तर बांध का प्रपोजल बनाने का निर्देश
सैदपुर निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमार व गोपालपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष साकेत बिहारी ने ब्रह्मोत्तर बांध के जीर्णोद्धार कराने की मांग की, ताकि गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित अधिकांश गांवों को बाढ़ से बचाया जा सके। डीएम ने मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी यतेन्द्र कुमार पाल को जल संसाधन विभाग के अभियंता से ब्रह्मोत्तर बांध के प्रपोजल को बनाने को कहा। डीएम ने कार्यपालक अभियंता से कटाव के स्थाई निदान हेतु नदी की प्रकृति के बारे में इनलैंड वाटरवेज की लिखित रिपोर्ट देने को कहा।
जाह्नवी चौक से इस्माईलपुर रिंग बांध में बनेंगे सलुइस गेट
डीएम ने कहा कि कार्य तेजी से चल रहा है। जाह्नवी चौक से इस्माईलपुर तक बने तटबंध में सलुइस गेट बनना है यह कार्य छूटा हुआ है जिसे पूरा करना है। कोसी नदी में कई स्थान पर किये जाने वाला कार्य टेंडर में है। टेंडर फाइनल होने के बाद 25 मई के आसपास जहां भी आवश्यकता होगी कार्य पूरा किया जाएगा।