300 किस्तों में कटेगा बकाया बिल:आज 11 बजे तक नहीं कराया रिचार्ज तो 250 की कटेगी बत्ती;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

तिलकामांझी इलाके में रविवार शाम तक 6100 लाेगाें के यहां स्मार्ट मीटर लग गए। मीटर लगने के तीन दिन बाद तक पहली बार रिचार्ज कराना जरूरी है। अभी 250 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका यह समय पार हाे गया है। अगर ये उपभोक्ता सोमवार सुबह 11 बजे तक मीटर रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो उनकी बिजली कट जाएगी। दूसरी ओर सोमवार से उपभोक्ताओं एप के माध्यम से अपनी बिजली खपत काे भी देख पाएंगे। जिन उपभोक्ताओं के पास पहले का बिल बकाया है उनकी राशि मंगलवार से 300 किस्तों में हर रोज कटनी शुरू हो जाएगी।

जनवरी में स्मार्ट मीटर लगवाने वाले 450 उपभोक्ताओं को साेमवार से एप पर बिल दिखेगा। सहायक विद्युत अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि 1800 उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर का बैलेंस निगेटिव में चला गया है। 250 उपभोक्ताओं काे सोमवार सुबह 11 बजे तक रिचार्ज कराना है। जिन उपभोक्ताओं की बिजली कटने वाली है उन्हें एसएमएस किया गया है। कहा गया है कि वे सुबह 11 बजे तक अपना रिचार्ज करवा लें। स्मार्ट मीटर से शहर में अब तक 52 लाख रुपए की आय हुई है। 3600 उपभोक्ताओं ने 5200 बार स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कराया है।

जिसमें 4100 बार रिचार्ज सुविधा एप के अलावा अन्य एप से की गयी है। बिहार ऊर्जा स्मार्ट मीटर एप के माध्यम से 1100 उपभोक्ताओं ने रिचार्ज करवाया है। तिलकामांझी इलाके में पहले फेज में 10 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। हर रोज औसतन 500 स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को 400, शुक्रवार को 529 एवं शनिवार को 509 मीटर लगाया गया है। यूके और जयपुर से आई 6 सदस्यीय टीम ने नेटवर्क संबंधी समस्याओं काे दूर कर दिया है। मीटर लगा रही एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 95% समस्याएं दूर हो गई हैं। टीम अभी शहर में रहेगी।