भागलपुर। 35 साल बाद रविवार को भागलपुर खंडेलवाल महासभा का गठन हुआ। महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल व सचिव संगीता खंडेलवाल। पुरुष अध्यक्ष की जिम्मेदारी विनय खंडेलवाल व सचिव उमेश खंडेलवाल को सौंपी गयी। महासभा का गठन चुनिहारी टोला स्थित टिबड़ेवाल भवन में आयोजित खंडेलवाल वैश्य महासंघ बिहार-झारखंड की आमसभा में हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार-झारखंड के अध्यक्ष ओम प्रकाश खंडेलवाल ने की। इस दौरान समाज के ओम प्रकाश कूलवाल व विश्वनाथ खंडेलवाल को सम्मानित किया गया। महामंत्री विनोद अमेरिया ने कहा कि समाज को एकजुट करने की दिशा में यह आमसभा रखी गई। उन्होंने कहा समाज के बच्चे काफी होनहार है, भविष्य में उन्हें सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ गरीब लड़कियों की शादी समाज की मदद से की जाएगी। महिला मंडल की उपाध्यक्ष सीमा अमेरिया ने बताया कि 35 साल बाद भागलपुर खंडेलवाल महासभा का गठन किया गया। कार्यक्रम संयोजक संदीप खंडेलवाल ने बताया कि समाज को एकजुट कर गरीबों का उत्थान करेगी। अब महासभा की बैठक हर साल होगी। धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश ने किया। मुख्य अतिथि रूपा वैद्य व पवन मेथी ने समाज की एकता पर जोर दिया।