ललित किशोर मिश्र
भागलपुर : गंगा में अब शहर के नालों से निकला पानी नहीं गिरेगा. गंगा में गिरनेवाली गंदगी को रोकने और उसकी धारा को अविरल बनाने के लिए नमामि गंगे योजना के तहत नगर निगम को केंद्र सरकार से 40 करोड़ रुपये मिलेंगे. निगम द्वारा शहर के कई गंगा घाट की सफाई की जायेगी.
Source: Bhagalpur News
