48 घंटे की दी मोहलत

लड़की को प्रताड़ित कर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने के आरोप में फुलवड़िया थाना कांड संख्या-46/15 के फरार मो आशिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र संगठन 22 अप्रैल को बरौनी बाजार में आक्रोश मार्च निकालने व फुलवड़िया थाने में धरना देने का निर्णय लिया. एभीवीपी छात्र नेताओं ने सोमवार को फुलवड़िया थाना और एसडीओ तेघड़ा को ज्ञापन देकर धर्म प्रताड़ना कांड के फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए 48 घंटे का समय दिया है.
Source: Begusarai News