भागलपुर: शहर में सफाई के नाम पर खेल और 25 लाख खर्च के बाद भी नालों की उड़ाही नहीं होने को लेकर चर्चा में आया निगम अब योजना शाखा को लेकर चर्चा में है. वार्ड 41, 48 व 49 में काम शुरू भी नहीं हुआ और योजना शाखा ने लिस्ट में कार्य की प्रगति का जिक्र कर दिया है.
Source: Bhagalpur News
