टीएमबीयू की वित्त कमेटी ने छह अरब 85 करोड़ के घाटे का बजट पास कर दिया है। बुधवार को वीसी प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बजट पास किया गया। इसे अब सिंडिकेट और सीनेट में रखा जाएगा। बैठक में यह मामला रखा गया कि राज्य सरकार ने अक्टूबर में ही बजट मांगा है और अब तक इसे वित्त समिति में भी नहीं लाया गया था, जिस पर सदस्यों ने इसे पास कर आगे की प्रक्रिया करने को कहा। माना जा रहा है कि अगले महीने सिंडिकेट और सीनेट की बैठक भी होगी। वित्त समिति ने पूर्व वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता के समय हुई कॉपी खरीद के लिए संबंधित एजेंसी को भुगतान करने की सहमति दी। सदस्यों ने कहा कि विवि ने कॉपी खरीदी है तो भुगतान करना चाहिए। कॉपी देने वाली एजेंसी ने भुगतान नहीं होने पर कोर्ट जाने का नोटिस दिया है। नीलिमा गुप्ता के समय एजेंसी से बिना टेंडर के 9 रुपए से ज्यादा दर पर कॉपी की खरीद हुई थी लेकिन बाद में एफए ने टेंडर कराया तो कॉपी की दर तीन रुपए से थोड़ी अधिक पड़ी थी। पुरानी कॉपियों को भी बेचने पर सहमति बनी और तय हुआ कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया की जाए।
6.8 अरब घाटे का बजट वित्त कमेटी ने किया पास;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]