65 में 40 प्रकार की ही दवा उपलब्ध

भागलपुर : जवाहरल लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध नहीं रहने से मरीजों को अधिकतर दवा बाहर के मेडिकल दुकानों से खरीदना पड़ता है. मोटे तौर पर मेडिकल अस्पताल में आडट डोर विभाग के लिए 65 प्रकार की दवा उपलब्ध करायी जाती है. वर्तमान में 65 में से मात्र 40 प्रकार की ही दवा उपलब्ध है.
Source: Bhagalpur News