भागलपुर/जसीडीह (देवघर): जसीडीह स्टेशन में सोमवार की अहले सुबह आरपीएफ व जीआरपी की तत्परता से एक ट्राली बैग समेत छह बड़े बैग में भरे 71.5 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. जब्त गांजा की कीमत करीब सात लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है. इस संबंध में रेल थाना जसीडीह में मामला दर्ज कर बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के नाथनगर नुरपुर गांव निवासी आरोपित ईश्वर चंद्र झा को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया.
Source: Bhagalpur News
