भागलपुर में गंगा का विकराल रूप अगले 48 घंटे में दिखने लगेगा। वाराणसी, बक्सर, पटना, मोकामा, मुंगेर में जलस्तर के बढ़ने से सुल्तानगंज में गंगा का प्रेशर तेज हो गया है। डाउन स्ट्रीम की वजह से सुल्तानगंज से पानी का प्रेशर भागलपुर और कहलगांव में विकराल रूप धारण करता जा रहा है। केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर में गंगा लाल निशान से मात्र 15 सेमी नीचे (33.53 मीटर) पर बह रही है। जबकि केंद्रीय जल आयोग ने संभावना जतायी है कि बुधवार सुबह 6 बजे तक यहां 19 सेमी की वृद्धि हो सकती है। ऐसे में भागलपुर में बुधवार को गंगा लाल निशान 33.68 मीटर से बढ़कर 33.72 मीटर हो जाएगा। आयोग ने बढ़ोतरी के अन्य कारणों में एक 18.2 मिमी बारिश का होना भी बताया है। कहलगांव में गंगा लाल निशान 31.09 मीटर के विरुद्ध 31.59 मीटर पर बह रही है। बुधवार को 29 सेमी की संभावना है। यानी यहां का जलस्तर 31.88 मीटर रहेगा। सुल्तानगंज में 51 सेमी की वृद्धि हुई है। यहां खतरे का निशान 32.50 मीटर के विरुद्ध 33.01 मीटर पर गंगा बह रही है। राघोपुर में 85 सेमी ऊपर 33.65 मीटर, इस्माईलपुर बिंदटोली में 75 सेमी ऊपर 32.35 मीटर और घोघा-कहलगांव क्रॉसिंग में 3.39 मीटर ऊपर 31.91 मीटर पर बह रही है।
भागलपुर में आज लाल निशान पार कर सकती है गंगा;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]