दरियापुर पैक्स में मेगा कैंप का आयोजन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रखंड के दरियापुर पैक्स में गुरुवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय सहकारी अधिकोष लिमिटेड, भागलपुर द्वारा सहकारी अधिकोष से किसानों के हित में संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को यह भी बताया गया कि तीन लाख रुपये तक के केसीसी ऋण जमीन के कागजात एवं एलपीसी के आधार पर किए जाने, वाहन क्रय ऋण, आवास ऋण, ठेला एवं छोटे तथा बड़े दुकान के संचालन हेतु व्यवसाय ऋण के अलावा कई प्रकार के ऋणों की स्वीकृति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

सहकारी अधिकोष द्वारा पूर्व में वितरित किए गए ऋण, केसीसी ऋण एवं अन्य प्रकार के ऋण, जो वर्तमान समय में एनपीए की श्रेणी में आ गया है, वैसे ऋणों की एकमुश्त वसूली के क्रम में ब्याज पर 70 प्रतिशत राशि की छूट दी गई है। यह योजना 31 मार्च 2022 तक लागू है । इस संबंध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस कैंप में एक सौ से अधिक विभिन्न प्रकार का खाता खुलवाया गया। एनपीए हो गए पूर्व वितरित ऋण की एकमुश्त वसूली योजना अंतर्गत कई बकाएदारों द्वारा ऋण चुकता किया गया। कई पुराने केसीसी ऋण की वसूली और नवीकरण किया गया। सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों एवं अधिकोष कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे लोग भागलपुर जिला अंतर्गत 10 पैक्सों को प्राथमिकता के आधार पर गोद लेते हुए उक्त क्षेत्र में सहकारी अधिकोष द्वारा पूर्व में वितरित की गई ऋण, जो एनपीए की श्रेणी में है, उक्त ऋण को एकमुश्त समझौता के अंतर्गत वसूली कराना एवं नए लोगों को सहकारी अधिकोष में अधिक से अधिक खाता खुलवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस कैंप में प्रबंध निदेशक मो. जैनुल आबादीन अंसारी, कुमार अभिषेक, श्वेता प्रियदर्शिनी, रिया भारती और अरूण कुमार उपस्थित थे।