टीएमबीयू साइंस संकाय को एक दशक से प्रोजेक्ट नहीं;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) का साइंस संकाय पिछले एक दशक से प्रोजेक्ट लाने में काफी पीछे रहा है। कुछ गिने-चुने प्रोजेक्ट को छोड़ दिये जाए तो कोई खास प्रोजेक्ट नहीं हैं।

गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजेन्द्र कुमार ने कहा कि पिछले 10 सालों से उनके विभाग को कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला है। जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक ठाकुर ने कहा कि 1992 के बाद सिर्फ एक प्रोजेक्ट 2002 में मिला था। इसमें कीट के विकास पर काम करना था। केमेस्ट्री में भी 1999 और 2003 में दो प्रोजेक्ट मिले थे। इसके बाद से कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला है। फिजिक्स में 2007 में डीआरडीओ, 2008 में डीआरडीओ और 2009 में डीएसटी के तीन प्रोजेक्ट मिले थे। इसके बाद से करीब 10 साल हो गये, एक भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं हुआ। फिजिक्स विभाग के डॉ. कमल प्रसाद के प्रयास से प्रदूषण नियंत्रण पर काम करने के लिए 2016 में एक करोड़ रुपये का एक काफी अच्छा प्रोजेक्ट आया था। उसमें विवि को एक एसी वाला कमरा मुहैया कराना था, लेकिन विवि कमरा नहीं मुहैया करा सका। इसलिए प्रोजेक्ट वापस चला गया।