राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारकर पा सकते हैं मुक्ति;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अकबरनगर, संवाददाता । पैन गांव में आयोजित सात दिवसीय रामकथा के दूसरे दिन बुधवार को कथावाचक ध्रुव जी महाराज ने तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जो अपने मानव जीवन में रामकथा का श्रवण करते हैं और उसे अपने जीवन में लाते हैं तो वो महान हो जाते हैं। राम एक नाम ही नहीं बल्कि एक विचार और आदर्श है। राम के चरित्र और उनके कर्मों को जिसने भी अपने जीवन में उतार लिया उनका जीवन रुपी नैया पार हो जाती है। आज के इस युग में भाई भाई का दुश्मन बन रहा है। उसका मात्र एक कारण है कि लोभ और स्वार्थ। यही वजह होता है कलह का, अशांति का और दुख का। जिस घर में रामराज होता है उस घर में सुख ही सुख है। रामकथा के पहले दिन का उद्घाटन ग्राम पंचायत के भूतपूर्व मुखिया भगनी देवी और सरपंच प्रतिनिधि संजय तांती ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।