मुंबई से भागलपुर होते ही मालदा तक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसकी सूचना भागलपुर स्टेशन के अधिकारियों को भी मालदा रेल मंडल के द्वारा दी गई है। अगले तीन महीने में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से मालदा के बीच यह ट्रेन 9 ट्रिप चलेगी। इसके लिए समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।01031/01032 नंबर की यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से अप्रैल महीने में 11, 18 और 25 तारीख, मई महीने में 2, 09, 16, 23 और 30 तारीख और जून महीने में 6 तारीख को चलेगी। वहीं मालदा से यह ट्रेन अप्रैल महीने में 13, 20, 27 तारीख, मई महीने में 4, 11, 18 और 25 तारीख और जून महीने 01 एवं 08 तारीख को चलेगी। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से यह ट्रेन 11.05 बजे दिन में खुलेगी और अगले दिन शाम 4.20 बजे किउल, 5.27 बजे जमालपुर, 6.14 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। भागलपुर पहुंचने का समय शाम 7.07 बजे और रवानगी का समय 7.12 बजे शाम में होगा। मालदा से यह ट्रेन 12.30 बजे दिन में रवाना होगी और भागलपुर दिन के 3.41 बजे पहुंचकर 3.43 बजे रवाना हो जाएगी। सुल्तानगंज शाम 4.04 बजे पहुंचेगी और 4.06 बजे रवाना हो जाएगी। जमालपुर 4.42 बजे पहुंचेगी और 4.44 बजे रवाना हो जाएगी। इसमें एसी, स्लीपर और जेनरल क्लास की बोगियां होंगी। कुल 22 कोच की ट्रेन होगी।
मुंबई से भागलपुर होते हुए मालदा तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]