भागलपुर। रोटरी इंटरनेशनल के गिफ्ट ऑफ लाइन प्रोजेक्ट की को-ऑर्डिनेटर चंदना चौधरी ने कहा है कि ऐसे बच्चे जो दिल में छेद की बीमारी से ग्रस्त हैं। उनका विगत 4-5 वर्षों से निःशुल्क सर्जरी करायी जा रही है। अब तक 15-16 बच्चों की सफल सर्जरी करा चुकी हैं। उन्होंने अपील की कि अगर 6 महीने से 18 वर्ष का कोई बच्चा है और उसके दिल में छेद है तो अपने इलाज के लिए संपर्क कर सकते हैं। आगामी 16 अप्रैल को दिन के 12 बजे से 3 बजे तक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमीत शंकर उन बच्चों को नि:शुल्क जांच करेंगे। जिन्हें सर्जरी की जरूरत होगी उनका संस्था द्वारा केरल में सर्जरी करायी जाएगी। कैंप में इलाज के पुराने चिट्ठे, ईको रिपोर्ट, आधार कार्ड अथवा जो भी उपलब्ध हो वो साथ लेकर जाना होगा।
शशिभूषण बने पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन के अध्यक्ष
भागलपुर। पंजाब नेशनल बैंक रिटायरीज एसोसिएशन के भागलपुर शाखा की ओर से गोशाला हॉल में सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें भागलपुर एवं मुंगेर जिले के लोगों ने शिरकत की। रिटायरीज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओम बाबू, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, महासचिव तपन कुमार पालित, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पंजाब नेशनल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एपी सिंह ने भी भाग लिया। नेताओं ने बैंक के रिटायर कर्मियों के पारिवारिक पेंशन में सुधार के लिए प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार रिटायर बैंककर्मियों के पेंशन रिवीजन की मांग को भी जल्द पूरा करे। यह मांग सरकार और आईबीए के बीच विचाराधीन है। सरकार इस पर विचार करे। सम्मेलन में भागलपुर यूनिट का भी गठन जल्द करने की घोषणा की गयी। फिलहाल शशिभूषण सिंह को अध्यक्ष, सुशील कुमार अजनबी एवं रतन कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष, गुप्तेश्वर प्रसाद तिवारी को महासचिव, कौशल किशोर राय को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सम्मेलन में एपी कुमार, एनके सिंहा, बीएन बागची, गिरधारीलाल जोशी, शाहिद अख्तर, ललन कुमार मिश्रा, निवास राय, जीपी साहू, दिलीप कुमार घोष,मनोज कुमार घोष, किस्कू, हांसदा आदि मौजूद थे।