बीएड और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है। इस बार भी प्रवेश परीक्षा एलएनएमयू लेगा। भागलपुर में होने वाली परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी रजिस्ट्रार को बनाया गया है। जानकारी हो कि टीएमबीयू में 14 बीएड कॉलेजों में 1500 सीट हैं। एलएनएमयू द्वारा अधिसूचना में बताया गया कि राज्य के 342 बीएड कॉलेजों की 37350 सीटों पर नामांकन होगा जबकि शिक्षा शास्त्री की 100 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।
टीएमबीयू के नोडल पदाधिकारी डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन 17 मई तक लिया जाएगा। जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि 18 से 21 मई तक है। एडमिट कार्ड नौ जून से ऑनलाइन उपलब्ध होगा और परीक्षा की संभावित तिथि 23 जून है। सामान्य श्रेणी के लिए शुल्क एक हजार रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी और ईबीसी के लिए 750 रुपये और एससी-एसटी के लिए 500 रुपये रखा गया है। शुल्क भी ऑनलाइन जमा लिया जाएगा।