शहरी क्षेत्र में जाम हटाने के लिए आज से 15 मई तक निरंतर अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर सदर एसडीओ धनंजय कुमार व एएसपी सिटी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। एसडीओ ने बताया कि पिछले दिनों शहर में भ्रमण के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर काफी जाम पाया गया, जिसका मुख्य कारण संबंधित क्षेत्र के आसपास अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण है। इन मार्गों के आसपास अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा दोबारा स्थल पर कब्जा कर लिया गया है। ऐसे में निर्णय लिया गया कि निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी के नेतृत्व में 12 से 15 मई तक शहर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही अतिक्रमणकारियों से नियमानुसार पेनाल्टी की वसूली भी की जाएगी। पूरी अभियान के वरीय पदाधिकारी नगर प्रबंधक को बनाया गया है। एसडीओ ने मोजाहिदपुर, तिलकामांझी, कोतवाली व जोगसर थानेदार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को भी कहा है।
शहर में जाम हटाने को आज से 15 तक चलेगा अभियान;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]