Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रखंड के शामपुर पहाड़ पर स्थित हजरत इब्राहिम शाह बलखी रहमतुल्लाह अलैह एवम हजरत सुलतान शाह बुगदादी के मजार शरीफ पर सोमवार की देर रात्रि उर्स मेले को लेकर भव्य कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग बिहार झारखंड एवम पश्चिम बंगाल से भी लोग पहुंचे।पुरुषो के साथ महिलाओं ने भी कव्वाली का आनंद लिया।जबकि यूपी के मशहुर कव्वाल जुनैद सुलतानी तथा नई दिल्ली के फहीम गुलाम वारसी ने एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।लोग कव्वाली पर रात भर झूमते रहे।जबकि इशीपुर थानाध्यक्ष अरबिंद सहनी भी पुलिस बलों के साथ मौजूद रहे।