ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएमसी सेंटर चालू कर दी गई है। अब टीबी के संभावित मरीजों की जांच अस्पताल में हो सकेगी। डीएमसी सेंटर चालू हो जाने से कोसी पार के तीनों पंचायत और सीमावर्ती तीनों जिलों के मरीजों को जांच के लिए अब नवगछिया, भागलपुर या अन्यत्र जगह नहीं जाना पड़ेगा। गुरुवार को ढोलबज्जा एपीएचसी में डीएमसी सेंटर चालू होने के साथ ही कुल 30 टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें टीबी के संभावित 14 मरीजों की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किया गया। जिसका यहीं लैब में जांचकर रिपोर्ट व दवाई दिया जाएगा। जांच टीम में एसटीएलएस शंकर कुमार, एसटीएस मनीष माधव, प्रभारी डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ कुंदन रानी, लैब टेक्नीशियन तारा कुमारी, एएनएम अनिता कुमारी, राजा कुमार, मेघनाथ मेहतर सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
ढोलबज्जा अस्पताल में डीएमसी सेंटर हुई चालू;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]