रंगरा प्रखण्ड के तीनटंगा दक्षिण पंचायत के ज्ञानी दास टोला में हो रहे भीषण कटाव को रोकने, कटाव पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत सामग्री उपलब्ध कराने और कटाव पीड़ित विस्थापित को भूमि उपलब्ध कराने सहित रिंग बांध के निर्माण की मांग को लेकर नवगछिया जिला भाजपा के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर के सामने किया गया। धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने किया। धरना-प्रदर्शन में तीनटंगा ज्ञानी दास टोला की सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा को रखा और जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की।
धरना में शामिल लोगों ने कहा कि हमलोगों की मांगों पर जल्द विचार नहीं हुआ तो पन्द्रह दिन बाद फिर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। धरना में मुख्य रूप से शामिल पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि कटाव पीड़ितों की आवाज उठाने के लिए भाजपा हर वक्त तैयार है। जबतक कटाव निरोधी कार्य युद्धस्तर पर नहीं चलाया जाएगा, भाजपा धरना प्रदर्शन करती रहेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि अभी तक कटाव पीड़ितों को किसी भी प्रकार का सुविधा नहीं मिलना दर्शाता है कि बिहार सरकार जनहित के मुद्दे पर संवेदनहीन हो गई हैं ।