प्रखंड क्षेत्र के ममलखा हाईस्कूल मैदान में काली पूजा समिति ममलखा द्वारा आयोजित 39वां फुटबॉल चैलेंज कप का फाइनल मुकाबला बुधवार को शंकरपुर एवं पन्नूचक के बीच खेला गया। जिसमें पन्नूचक की टीम ने 1-0 से शंकरपुर को हराकर कप पर कब्जा किया। दोनों टीम ने मैदान में भरे खचाखच लगभग दस हजार दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों को उत्साहित किया। मैन ऑफ द मैच पन्नूचक के खिलाड़ी रीतलाल हेंब्रम को दिया गया।
विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ शील्ड भी दिया गया। मैच के बीच में भारती कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं द्वारा कई धार्मिक झांकियां के द्वारा नाट्य प्रस्तुत किया गया। मैच के पूर्व भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने फुटबॉल मैच का उद्घाटन फीता काटकर किया। वहीं लघु जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार जयंत राज ने खिलाड़ियों से परिचय किया। इस मौके पर ममलखा मुखिया अभिषेक अर्णब, फरका पंचायत मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, शंकरपुर पंचायत मुखिया नारद मंडल, सबौर उत्तरी के पूर्व जिला परिषद महेश यादव, फुटबॉल आयोजक अध्यक्ष चंदन यादव, मनोज मंडल, मुकेश यादव सहित कई पूजा समिति एवं फुटबॉल कमेटी के लोग मौजूद था।