Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बायपास टीओपी थाना क्षेत्र के मैथिल टोला बैजानी गांव में हनुमान मंदिर के प्रांगण में कार्तिक माह में लगातार एक माह अखंड रामायण पाठ का मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा को संपन्न होने के बाद सामूहिक हवन श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। हवन के बाद सतनारायण भगवान का कथा होते ही कुमारी पूजन किया गया। उसके बाद भंडारा का भी आयोजन हुआ। ग्रामीण हनी झा, हर्षा, चंद्रिका ठाकुर सहित अन्य ने बताया कि 20 वर्षों से अखंड रामायण पाठ कार्तिक माह में होता आ रहा है।