सन्हौला प्रखंड अंतर्गत बीआरसी सभागार में बुधवार को बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के 40 विद्यालयों के 80 शिक्षकों का स्वच्छता शिक्षा आधारित प्रशिक्षण दिया गया। उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सन्हौला ने किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजेयेश्वर कुमार पांडेय ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति बच्चों में व्यवहार परिवर्तन किया जाना है l संस्था के जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाल्यावस्था से ही बच्चों को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने की जानकारी देना, आदत बनाना और दैनिक जीवन में निरंतर व्यवहार में लाना है। प्रशिक्षण में समन्वयक चंद्रकांत भारती, आनंदी प्रसाद, राजीव कुमार एवं हेमंत शुक्ला ने सहयोग किया। इस अवसर पर लेखापाल पवन कुमार एवं पूर्व बीआरपी सुनील कुमार सिंह ने स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा पर शिक्षकों को विस्तार से संबोधित किया और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
शिक्षकों को दिया स्वच्छता शिक्षा का प्रशिक्षण;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]