Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को विधिक प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की एक जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में आगामी लोक अदालत के साथ साथ प्राधिकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित लोगों को पैनल अधिवक्ता और पारा लीगल वोलेंटियर ने दी। व्यवहार न्यायालय के चंदननाथ चौधरी सभी पैनल अधिवक्ता और पारा लीगल वोलांटियार के सहयोग से कार्यक्रम को संचालित किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कुमार खेतान, अधिवक्ता विजय मंडल आदि मौजूद रहे।