विद्यालयों में शिक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री डॉक्टर अबुल कलाम आजाद का जन्म दिवस शिक्षा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। खासकर प्राथमिक विद्यालय जालिम टोला में डॉ आजाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। जबकि शिक्षक सर्वोत्तम शर्मा, शिक्षिका रंजू कुमारी, अर्चना कुमारी आदि के नेतृत्व में इस अवसर पर क्विज, भाषण प्रतियोगिता, अक्षर, अंक और दौड़ का आयोजन किया गया। बाल संसद के प्रधान मंत्री के रूप मे ज्योति कुमारी ने उनकी जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। जबकि बलदेव तिवारी मध्य विद्यालय कामत टोला में भी शिक्षा दिवस फोकल शिक्षक शिव नाथ रविदास के नेतृत्व में मनाया गया। प्रधानाध्यापक अंबिका मंडल, शिक्षक उपेंद्र मंडल, अशोक राम, डौली कुमारी आदि ने भी उनके जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डाला।